अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात
चार दिवसीय छठ पर्व आज संपन्न हो गया। बता दें कि छठ अनुष्ठान के तैयारी लगभग एक माह से चल रहा था और शासन प्रशासन से लेकर श्रधालुओं ने अनुष्ठान के शांतिपूर्ण सफलता के लिए सभी आवश्यक तैयारी में लगे हुए थे जो आज सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। औरंगाबाद जिले में सूर्य नगरी देव, रिसियप दो मुहान के अलावे दाउदनगर, शमशेर नगर, अरई, मदनपुर, गोह, हसपुरा सहित सैंकड़ों ग्रामीण

क्षेत्रों में भी नदी ,नाहर एवं सूर्यकुण्ड तालाब में भगवान सूर्य को दुसरा अर्घ्य देकर अनुष्ठान को संपन्न किया।

इस अवसर पर जगह जगह छठ घाटों पर देवी जागरण का आयोजन भी किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा अनुष्ठान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए लगभग एक माह से तैयारी किया जा रहा था। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्रा, औरंगाबाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ जिला पंचायत राज पदाधिकारी तथा एन सी सी , स्काउट गाइड, समस्त पुलिस बलों को सहयोग के लिए जिला वासियों ने साधुवाद दिया है।