आलोक कुमार केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात
बिहार के औरंगाबाद जिले के देव में भींड से दबकर एक महिला को मरने तथा महिला के एक चोटी लड़की को गंभीर रूप से घायल होने का खबर प्राप्त हो रही है।मृतक का पहचान भोजपुर जिले के बिहिया कटिया निवासी मीरा देसी के रूप में किया गया है। मिरा देबी के छोटी पुत्री (14) जो कि गंभीर रूप से घायल हैं उसका इलाज सदर अस्पताल के आईसीयू में हो रहा है। ज्ञात हो कि उक्त महिला अपने परिजनों के साथ देव छठ मेला आई थी रविवार को देर शाम देव सूर्य मंदिर में दर्शन करने जा रही थी कि भीड़ में दब जाने से उसे घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं उत्तर प्रदेश के चंदौली

जिले के सरैया गांव में राईट कर्मनाशा नहर पुल के धंस कर गिर जाने से दर्जनों लोग नहर में गिरने से घायल हो गए और एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। जानकारी के अनुसार सरेया गांव स्थित राईट कर्मनाशा नहर में अर्घ्य देने के लिए काफी भीड़ लगी हुई थी। नहर पुल पर दर्जनों लोग बैठे हुए थे कि नहर पुल का एक भाग छती ग्रस्त था और अधिक भार पड़ने से पुल टूटकर नहर में गीर गया जिससे उक्त घटना घटी।