अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात
बेड़नी पंचायत के माननीय मुखिया मनोज सिंह ,पत्नी मंजू सिंह,बहन रीता देवी , परिजन रिंकी सिंह,रेणु देवी ,देवांति देवी,शारदा सिंह,सोनाली सिंह के साथ छठ व्रत बड़े धूम धाम से कर रहें हैं ।सभी परिवार जिले के दू मोहान छठ घाट पर शाम के अर्घ के साथ पूजा अर्चना की ।श्री सिंह ने कहा कि छठ हिंदुओं का सबसे महान पर्व है ये लोक आस्था का महापर्व को देश के कोने कोने के साथ साथ विदेश में भी बड़े धूम धाम से मनाया जाता है।सूर्य भगवान की महिमा अद्भुत

एवमअपरम्पार है इन्ही के कृपा से सुबह से शाम होता है पृथ्वी के समस्त जीवों के अन्न दाता हैं इन्हीं के स्वर्ण किरणों से सम्पूर्णविश्व को रोशनी प्राप्त होता है सम्पूर्ण सृष्टि के पालन कर्ता हैं ।इनके पूजा अर्चना से सम्पूर्ण जगत का कल्याण होता है सभी लोग को श्रद्धा भक्ति के साथ छठ व्रत करना चाहिए । मौके पर मुखिया जी के एक लौते पुत्र गौरव राज सिसोदिया दो पुत्री स्मिता राज सिसोदिया,श्री कांता राज सिसोदिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।