अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिला परिषद प्रांगण में स्वतंत्रता सेनानी राजा नारायण सिंह पार्क में लगे राष्ट्रीय झंडा चौबीस घंटे फहरते रहता था लेकिन इधर लगभग एक माह से झंडा आंखों से ओझल हो गया है। झंडा का रख रखाव का जिम्मेवारी नगर परिषद का होता है लेकिन नगर परिषद स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रीय ध्वज का इन दिनों कीमत भुल गया है। राजा नारायण

सिंह पार्क से राष्ट्रध्वज अचानक आंखों से गायब होने का खबर सुप्रभात ने 21अक्टूबर को प्रमुखता से छापा था और इसके लिए औरंगाबाद सदर विधायक आनंद शंकर सिंह के समक्ष भी गंभीरता से उठाया था। फलस्वरूप विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए औरंगाबाद नगरपरिषद को अविलंब पार्क में राष्ट्रध्वज लगाने का आदेश दिए।