अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
बैराँव स्थित विशाल तालाब में नवनिर्मित छठ घाट पर शुक्रवार की शाम गंगा आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। छठ पर्व के नहाए खाए के दिन नवयुवक छठ पूजा समिति बैराँव के तत्वावधान में आयोजित गंगा आरती में मुख्य अतिथि के रूप में सचेतक सत्तारूढ़ दल सह विधायक राजेश राम एवं उनकी धर्मपत्नी रेखा दास ,जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र यादव, प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी विनीता देवी , उपप्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, मुखिया सिकंदर यादव, सरपंच संतोष कुमार सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने भाग लिया। गंगा आरती में पुजारी के रूप में आचार्य रजनीश पांडेय एवं राजकुमार शास्त्री ने विधि विधान से एवं सस्वर मन्त्रोच्चारण कर गंगा – पूजन व भव्य आरती किया। इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं ने दीप जलाकर गंगा आरती कार्यक्रम में भाग लिया । इसके पहले विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने नवनिर्मित छठ घाट का उद्घाटन किया गया। छठपूजा समिति के सदस्यों के द्वारा सभी आगत अतिथियों का अभिनंदन किया गया और उन्हें फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर प्रसाद साहू ने किया । इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि छठ व्रत लोक आस्था का महापर्व है । साथ ही यह सामाजिक समरसता एवं सद्भाव का चारदिवसीय अनुष्ठान है । उन्होंने बताया कि उनकी सरकार सामाजिक न्याय के साथ सर्वांगीण

विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने बैराँव गांव में पहुंचने के रास्ते की मरम्मती का आश्वासन दिया। विधायक जी की धर्मपत्नी ने इच्छा जताई कि वह इस तालाब में एक जोड़ी हंस उपलब्ध कराएंगी। प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बैराँव पंचायत को एक आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करना उनका एक सपना है। विकास के इस सपने को पूरा करने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि अगले साल से यहाँ सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र यादव, उप प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, सरपंच संतोष कुमार सिंह, सूही पंचायत के मुखिया मंजीत यादव ने भी लोगों को संबोधित किया । इस मौके पर घेउरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र पासवान, पैक्स अध्यक्ष मनमोहन सिंह ,कांग्रेस अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय राम, सूर्य मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह, जदयू के जिला महासचिव रमाकांत सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कंचन गुप्ता, रामपति राम , छात्र नेता सूरज राज, कृष्णा यादव, छठ पूजा समिति के दीपक सिंह, गुड्डू सिंह , भानू सिंह, मुकुल मिश्रा, विक्की कुमार ,सोनी मिश्रा ,दुर्गेश कुमार, पिंटू कुमार ,सोनू कुमार, छोटू कुमार, पिंटू कुमार साव, शंभू राय , सरोज चंद्रवंशी ,असलम अली, अनुज पासवान, विश्वजीत सिंह,सुधीर सिंह , मोनू सिंह एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे।