अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
सूर्य मन्दिर तालाब बैराव मे छठ पूजा की सारी तैयारी पूरी कर लि गई हैं. और यहाँ पर इसबार भव्य तरीके से लाइटिंग का व्यवस्था तथा विशाल पंडाल लगाया गया हैं साथ ही छठ घाट की साफ सफाई भी किया गया हैं. जानकारी के लिए बता दें की यहाँ पर दो तालाब स्थित हैं और लघु सिंचाई

विभाग से पिछले दीन ही उड़ाही का कार्य किया गया हैं. तथा यहाँ पर सदियों से छठ मेला का आयोजन होते आ रहा हैं जिसमे आस पास के करीब एक दर्जन गांव के श्रद्धालु घाट पर पहुंच कर छठ करते हैं. इसलिए इस बार यहाँ कमिटी के

तरफ से छठ व्रतियों के लिए व्यवस्था किया गया हैं और तीन दीन का कार्यक्रम रखा गया हैं। कमिटी के सदस्य गुडू कुमार सिंह, सरपंच संतोष कुमार सिंह, विकी कुमार, छोटू कुमार, सरोज कुमार सिंह, बमबम, साकेत, पिंटू, मोनू, शम्भू राय, सोनू, झुनझुन, फहीम, असलम, बादल, सौरभ इत्यादि.