अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
हसपुरा प्रखण्ड के इंटवां गांव में आदर्श कमिटी इंटवां के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया राजेंद्र सिंह ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन अभिषेक एवं प्रिंस ने किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी खुशबू कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात आगत अतिथियों का स्वागत अभिषेक कुमार ने सहित कमिटी के अन्य साथियों ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खुशबू कुमारी ने कहा कि जीवन में मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत,लगन के साथ एक बहुत बड़ा उद्देश्य का होना नितांत आवश्यक है। वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. अलखदेव प्रसाद’अचल’ने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र हथियार है, जिससे किस्मत को भी बदला जा सकता है। अंधकार से प्रकाश में जाने का एकमात्र रास्ता है शिक्षा।

कार्यक्रम को साहित्यकार शंभू शरण सत्यार्थी, अवकाश प्राप्त शिक्षक किशोरी प्रसाद, शिक्षक श्रीनिवास मंडल, विश्वजीत कुमार, योगेन्द्र प्रसाद गौतम, मुखिया राकेश कुमार , सरपंच राजकुमार पासवान, पंसस श्रीनिवास सिंह,सूर्यदयाल सिंह,डा रामलखन सिंह, प्रयाग चौधरी, विजय सिंह सैनी,शिक्षक नंदू कुमार, अश्विनी कुमार ने भी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर इंटवां पंचायत अंतर्गत मैट्रिक एवं इंटर बोर्ड परीक्षा में 70% से उपर अंक लाने वाले दर्जनों छात्र छात्राओं को मोमेंटो एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमन, अर्चना देवी, राजीव रंजन, रवि, रितेश, नीतीश, संतोष,कुंदन, अनिकेत, विक्रांत, विकास, विवेक की भूमिका सराहनीय रही।