अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात
नेशनल एंटी करप्शन ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया टीम के द्वारा दीपावली पर्व के अवसर पर शहर के शिव शंकर गुप्ता स्मारक के पास एक दीप शहीदों के नाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया! सबसे पहले सभी पदाधिकारियों ने शहीद शिव शंकर गुप्ता के स्मारक के ऊपर माल्यार्पण कर 151 दीप जलाकर लोगों ने शहीदों को याद किया! वही भारत माता की जय, वंदे मातरम, वीर शहीद अमर रहे के उद्घोष से पूरा शहर गूंज उठा! कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय वायु सेना के कार्यरत जवान सुमित सिन्हा ने की उन्होंने कहा कि देश के वीर शहीदों के प्रति सम्मान सबको देना चाहिए यह सम्मान शहीदों का वीरता एवं सर्वोच्च बलिदान हम सभी की यादों से जोड़ता है! नेशनल एंटी करप्शन के बिहार प्रदेश प्रभारी आदित्य श्रीवास्तव कहां की

दीपावली पर्व पर जहां एक तरफ पूरा देश उत्साह के माहौल में अपने परिवार के साथ खुशी मना रहा है, वहीं देश की सीमा पर सैनिक हमारी रक्षा के लिए तैनात हैं। देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर वीर शहीद सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान एवं वीरता को हम सभी को सदैव स्मरण रखने की जरूरत है, जिससे हम सभी युवाओं में राष्ट्रप्रेम भावना अंदर जागृत हो सके, इनका सर्वोच्च बलिदान हम सभी को राष्ट्रप्रेम प्रति प्रेरित करता है! इस मौके पर जिला महासचिव कुणाल श्रीवास्तव, ओम प्रकाश, अमित सिन्हा, रोहित राज, निखिल सिंह, अन्य कई लोग मौजूद थे!
hi, thanks!: flipgg
This article is a gem! The website’s clean design and smooth functionality make it stand out.