अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात
धनतेरस इस बार 22 और 23 अक्टूबर दो दिन है. जानते हैं इस दिन कुबरे, लक्ष्मी-गणेश, धन्वंतरि देव की पूजा विधि, मुहूर्त और यम के नाम दीप कैसे प्रज्वलित

धनतेरस इस बार 22 और 23 अक्टूबर दो दिन है. दिवाली से पहले धनतेरस के दिन धन-संपत्ति के स्वामी और धन की देवी लक्ष्मी के साथ आयुर्वेद के पिता धन्वंतरि की पूजा की जाती है. इनकी उपासना से धन, आरोग्य, यश, कीर्ति, कारोबार में तरक्की प्राप्त होती है.