औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि हमारे जिला के नगर परिषद क्षेत्र के विरासत भवन जो व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के सेंट्रल विल्डिंग डीजे विल्डिंग के नाम से मशहूर है यह अंग्रेज ज़माना में 1915 में निर्मित है जो यह बताता है कि बिहार में हमारी न्यायिक व्यवस्था कितना पुराना है,
तत्कालीन जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव के प्रयास से डी जे भवन के चारों ओर
एल ए डी लैम्प से सौंदर्यकरण किया जा रहा है, जिला जज के प्रयास से जिला वन अधिकारी ने व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में लगाने के लिए बड़े पैमाने पर पौधे सहित गमले प्रदान किया है,
![](https://khabarsuprabhat.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221020-WA0032-1024x571.jpg)
जिला जज न्यायालय से लेकर व्यवहार न्यायालय गेट तक स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य प्रगति पर है,आम जनों के सुविधा के लिए तीन बोरिंग किया गया है जिससे मुवक्किलों को पानी सदैव उपलब्ध रहे,
पलना घर में भी बच्चों के लिए रसोई घर और बाथरूम बनाया गया है,
व्यवहार न्यायालय परिसर के रास्ते के चारों तरफ फ्लाई ऐश ईंट लगाया जा रहा है, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि डेंगू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रतिदिन एंटी लार्वा दावा , ब्लिचिंग पावडर का छिड़काव हो रहा है तथा नगर परिषद द्वारा मशीन से फोकींग हो रही है साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है