अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात
19 अक्टूबर (बुधवार) को एन एच -2 पर बारुण में बाइक -डंफर के टक्कर में बाइक सवार युवक का मौत घटनास्थल पर हो गया। मृतक का पहचान पौथु थाना क्षेत्र के बरपा गांव

निवासी मनीष शर्मा (35) पिता नवल शर्मा के रूप में किया गया है। जानकारी के अनुसार मृतक डेहरी ओन सोन में एम आर का काम करता था। घटना के बाद शव को स्थानीय पुलिस अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया है। घटना के जानकारी मिलते ही परिजनों में चित्कार से गांवो में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक का एक तीन वर्षीय लड़का मां बाप के साथ डेहरी ओन सोन में ही रहकर पढ़ता था लेकिन आज अचानक पिता के सड़क दुर्घटना में मौत से उसके भविष्य अंधकारमय हो गया है।