अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
जिला कौशल विकास समिति एवं भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड (BRBCL) के सामूहिक तत्वाधान में नबीनगर स्थित BRBCL परियोजना विस्थापित ग्रामों में CSR अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने हेतु आज दिनांक 18/10/2022 को उप विकास आयुक्त, अभ्येंद्र मोहन सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 16 विस्थापित ग्रामों के 50 महिला एवं 50 पुरूष को

Assistant electrician एवं Assistant Beautician therapist के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए ट्रेनिग पार्टनर के चयन, मोबिलाइजेशन , प्लेसमेंट इत्यादि मुद्दों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया की इस कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुवात अगले महीने के अंतिम सप्ताह में निर्धारित है जिसमे 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक के युवक / युवतियां जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10 वी पास है, भाग ले सकते हैं। वहीं DGM, BRBCL ने बताया कि इस कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार / स्व-रोजगार के अवसर प्राप्त होंगें l उक्त बैठक में सुजीत कुमार वरीय उप समाहर्ता, दिनेश तिवारी जिला नियोजन पदाधिकारी, एलडीएम, डीपीएम जीविका, डीजीएम बीआरबीसीएल, जिला कौशल प्रबंधक, जिला कौशल विशेषज्ञ, निदेशक, जन शिक्षण संस्थान, निदेशक, RSETI एवम राजेंद्र प्रसाद एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रतिनिधि उपस्थित थे।