अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के थानों में भूमि बिवाद को सुलझाने हेतु सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। जिला सूचना जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के ओबरा हसपुरा उपहारा गोह सिमरा और पौथु थाना में जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि प्रत्येक शनिवार को भूमि बिवाद को सुलझाने हेतु जिले के सभी थानों में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है जिसमें स्थानीय पुलिस के अलावे राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहते हैं और वादी तथा प्रतिवादी सभी के पक्षों को सुनने के बाद विवाद को सुलझाने का प्रयास किया जाता है।