अम्बा (औरंगाबाद) औरंगाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्रा के आदेश पर अपराधियों को पकड़ने तथा बालू एवं शराब कारोबारियों को धर दबोचने के लिए सक्रिय हो गई है और थानाध्यक्ष रमेश कुमार के नेतृत्व में लगातार दबीश दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि 14 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्रा ने अपराध गोष्ठी आयोजित कर जिले

के सभी थानों को रात्रि गश्ती तेज करने, सभी लम्बित कांडों को निष्पादित करने, फरार चल रहे आरोपितों को पकड़ने तथा शराब और अवैध बालू कारोबारियों पर शिकंजा कसने का आदेश दिये हैं । फलस्वरूप अम्बा थानाध्यक्ष रमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस सक्रियता बढ़ा दी गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने खबर सुप्रभात को बताते हुए कहे कि अम्बा थाना कांड संख्या 118/ 22 में आरोपितों को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।