अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
जल संसाधन मंत्री को अपने पत्रांक 293 दिनांक 6अक्टुबर को लिखते हुए औरंगाबाद जिले के कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नवीनगर प्रखंड के मुंगिया पंचायत उत्तर कोयल नहर प्रमंडल नबीनगर क्षेत्राधिन कंचन नहर है। जिससे कई पंचायतों का सिंचाई कार्य होता है

लेकिन नहर वर्तमान में काफी क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे सिंचाई कार्य है अवरूद्ध है। इसलिए नहर का अविलंब जीर्णोद्धार कराया जाए पत्र के प्रति मुख्य अभियंता सिंचाई श्रीजन औरंगाबाद को भी भेजा गया है एक अन्य पत्र के अनुसार चोराहा वितरणी को भी अंतिम छोर तक खुदाई कराने का भी विधायक ने मांग की है मंत्री को लिखे पत्र में विधायक ने कहे कि प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि का भुगतान करने के बाद भी वितरणी का निर्माण पूरा नहीं हो सका है।