अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
नेशनल एंटी करप्शन ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया के औरंगाबाद जिला कार्यालय में बैठक आयोजित की गई! बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशुतोष रंजन ने की! बैठक का संचालन जिला महासचिव कुणाल श्रीवास्तव ने किया! बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल एंटी करप्शन के बिहार प्रदेश प्रभारी आदित्य श्रीवास्तव शामिल हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारे टीम के द्वारा दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के पूरी टीम शहर के हर पूजा पंडालों के पास तैनात रही, मेला में घूमने आए ग्रामीण इलाके से लोगों के लिए प्राथमिक उपचार के साथ साथ पेयजल रखी गई थी! दिन रात लोगों के सेवा में लगे हुए पदाधिकारियों को इस बैठक में मेडल पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया गया! हमारे संगठन हर पूजा त्यौहारों में जिला प्रशासन के एक सहयोगी के रुप में बनकर प्रशासनिक सहयोग करने का काम करती है, ताकि शहर में शांतिपूर्ण माहौल बना रह सके! हमारी संगठन सदैव असहाय जरूरतमंद लोगों को मदद करने की काम करती है जिनका आवाज विभागीय अधिकारियों को द्वारा दमन किया जाता है वैसे लोगों को हम इंसाफ दिलाने का काम करते हैं! आशुतोष रंजन ने बताया कि जल्दी संगठन का विस्तार शहर के सभी प्रखंड स्तर पर किए जाएंगे ताकि संगठन में मजबूती के साथ काम किया जा सके! हमारे संगठन भ्रष्टाचार जैसे अभिशाप के खिलाफ लड़ाई लड़ने का काम करती है! इस मौके पर दीपक कुमार, अवधेश कुमार, ओम प्रकाश कुमार, निखिल सिंह, शशिकांत कुमार, राहुल कुमार, नीलाभ सिंह, अमित कुमार, अन्य कई लोग मौजूद थे!