अम्बा खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी के समक्ष रसोइया फ्रंट के बैनरतले आज 01 अक्टूबर (शनिवार)को सैंकड़ों रसोइया प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को अपने 10 सूत्री मांगों के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया तथा मांगे पूरी नहीं हुई तो सरकार के चक्का जाम करेंगे और कार्यालय में तालेबंदी तथा रेल सेवा ठप करने का चेतावनी दिया है। वक्ताओं ने कहा कि मिड डे मील में कमिशन बाजी

और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आक्रोश ब्यक्त किया तथा चेतावनी दी है कि आगामी 15 नवम्बर से गर्दनीबाग धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ होगा। आज कुटुम्बा बीआरसी के समक्ष संपन्न कार्यक्रम का अध्यक्षता फ्रंट के जिला संयोजक सुधीर चंद्रबंसी तथा संचालन संजय मेहता कर रहे थे। फ्रंट के संस्थापक तथा राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल जी केअलावे प्रदेश कार्य समिति सदस्य शंकर कुमार , आरती देबी , अनिता देवी , चंद्रावती देसी ,रंजु कुमारी , जसवंती देबी , ने भी संबोधित किया । राष्ट्रीय महासचिव ने अपने संबोधन में आरोप लगाया कि रसोइया को नौकरी के नाम पर शोषण किया जा रहा है ।