संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड अंतर्गत गोठोली पंचायत के धरमपुरा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 14 के सहायिका शिला देबी द्वारा 500 रुपये लाभुक से रिश्वत मांगे जाने का शिकायत धरमपुरा निवासी रीतिक राज ने औरंगाबाद जिलाधिकारी से आवेदन देकर किया था एवं आंगनबाड़ी सेविका शिला देबी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का विडियो भी जिलाधिकारी को वाट्सएप पर उपलब्ध कराया था। जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने मामले में संज्ञान लेते हुए शिकायतकर्ता को जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाये थे और इसी के अलोक में जिला बालविकास परियोजना पदाधिकारी के आदेशानुसार आज 14 सितम्बर को बारुण के प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) ने ग्राम धरमपुरा पहुंचकर मामले का जांच किये। सीडीपीओ आशा कुमारी ने भी जांच करने का पुष्टि खबर सुप्रभात से करते हुए कहे कि जांच में प्रथम दृष्टया उपलब्ध विडियो के आधार पर सहायिका दोषी पाया गया है और जांच प्रतिवेदन जल्द ही जिला बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को भेजा जायेगा।