अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
शिव शिष्यता के जनक और शिव चर्चा के संस्थापक श्रद्धा हरिद्रा नंद जी के आकस्मिक निधन पर औरंगाबाद के श्री कृष्ण नगर मोहल्ला में पुण्य आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया !शोक व्यक्त करने वाले में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा कि मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं,हमें ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें। ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिजनों तथा उनके चाहने वाले लाख कोशिशों को सहन शक्ति प्रदान करें !उन्होंने बताया कि वह एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं इसके बावजूद भी उन्होंने भगवान शिव की कथा एवं चर्चा की शुरुआत किया और इस तरह के आयोजन को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य किया जो शिव चर्चा के रूप में प्रचलित हुआ और लाखों श्रद्धालु इस श्रद्धा के साथ जुड़ते गए इस तरह से उन्होंने एक परिवार की रचना की थी, वे कहते थे हम अपने जीवन में गुरु का दर्जा शिव को दें क्योंकि भगवान शिव अटल है एवं सत्य है !
इस अवसर शोक सभा में सुनील शर्मा ,अशोक मिश्रा, धर्मेंद्र शर्मा, अरुण शर्मा, अमरेश कुमार ,अंकित कुमार ,अतेनदर शर्मा ,अरविंद कुमार, सुनील पांडे, अभिषेक कुमार ,उत्पल पांडे ,यशवंत यादव,आदि उपस्थित रहे एवं सभी ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया!