दाउदनगर (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात
दाउदनगर थाना क्षेत्र के एन एच 139 पर मुखबुल पुर गांव के समीप सोमवार को अहले सुबह सड़क दुर्घटना में केरा गांव निवासी एकबाल शर्मा का 17 वर्षीय पुत्र घायल हो गया तथा मुखबुल पुर गांव निवासी महेश चौधरी के पत्णी सुर्यमनी देबी (35) वर्षीय का मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक महिला का शव पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दी है। घटना के बाद पुरे इलाके में चर्चा का माहौल है

तथा देखते ही देखते घटना स्थल पर ग्रामीण एवं परीजन पहुंच गए तथा घटना से परीजनो में चित्कार मच गया।