औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
आज जिला विधिक संघ औरंगाबाद में दिवंगत युवा अधिवक्ता संतोष कुमार स्नेही की आठवीं पुन्य तिथि मनाई गई जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने किया और संचालन मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने किया, मधुभाषी, व्यवहार कुशल, तेज तर्रार युवा अधिवक्ता संतोष कुमार स्नेही का अकास्मिक निधन 2014 में डेंगू से हो गया था, दीवानी वाद के उभरता अधिवक्ता की कमी आज भी खलती है,कम समय में पहचान बनाकर अब हम सबके बीच नहीं रहे,
उपस्थित महासचिव नागेंद्र सिंह, पुर्व सचिव परशुराम सिंह, वरीय महिला अधिवक्ता स्नेह लता, चन्द्रशेखर पांडे, स्पेशल पीपी परवेज अख्तर, एपीपी रामनरेश प्रसाद, स्पेशल पीपी नृपेश्वर सिंह देव, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, संयुक्त सचिव काली प्रसाद, वरिष्ठ कार्यकरणी सदस्य ओंकार सिंह, जगनरायण सिंह,क्षीतिज रंजन, रिटेनर लायर अभिनन्दन मिश्रा, पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, पैनल अधिवक्ता हरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिवक्ताओं ने तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाले