तजा खबर

मनाया गया पुण्य तिथि

अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात

आज बिहारराज्य आंगन बाड़ी सेविका सहायिका संघ द्वारा शहर के पार्टी कार्यालय में रबिंद्र कुमार सिंह सम्मानित जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में स्वर्गीय मिर्तुञ्जय कुमार सिंह का पांचवां पुण्य तिथि मनाया गया ।उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि सवर्गीय मिर्तुंजय सिंह एक नेक इंसान थे उन्हीं के नेतृत्व में जिला में सीटू के बैनर तले संघ का गठन 2010 में हुवा था गठन के बाद से श्री सिंह लग भग 7,8 वर्षो तक संघ के अध्यक्ष के पद पर जिले का नेतृत्व किया इसी क्रम में 25 अगस्त 2017 को अकस्मात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी ।जिला मंत्री सह राज्य महा मंत्री मीना कुमारी ने कहा कि संघ की ओर से प्रत्येक वर्ष 25 अगस्त को श्री सिंह का पुण्य तिथि झंडो तोलन कर एवम श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाया जाता है जिले के सात प्रखंड देव,कुटुंबा ,बारुण ,ओबरा,दाऊद नगर ,मदनपुर ,सदर औरंगा बाद के नेता ,जिला सचिव देव बलि सिंह ,नंदू मेहता,doc बिनोद,शंकर प्रसाद,दिनेश कुमार,कुमारी विभा देवी,बिमला कुमारी,कमला कुमारी , उप जिला मंत्री,गुड्डी कुमारी, उमा प्रसाद ,मुख्य संरक्षक सूर देव पांडे, सीता कुमारी ,मंजू कुमारी ,सहित सभी लीडरों ने श्रद्धांजलि अर्पित किए ।पुण्य तिथि में उनके लड़के बिपुल कुमार भी उपस्थित थे संघ के लीडरों द्वारा बिपुल के माता जी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *