औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
आज वृहस्पतिवार को सिन्हा कोलेज मोड़ पर बी पी मंडल चेतना समिति औरंगाबाद द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री विन्देश्वरी प्रसाद मंडल की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सुरेन्द्र कुमार सिंह ने किया तथा संचालन उपेंद्र सिंह ने किया, उपस्थित होकर सम्बंधित किया पूर्व लोक अभियोजक प्रमोद कुमार सिंह,पूर्व विधायक सुरेश मेहता, जिला पर्षद प्रतिनिधि सुबोध सिंह,प्रो विजय सिंह, देवनारायण यादव, जिला पर्षद शंकर यदुवेंद्र, अनील यादव,शशीभुषण, कोलेश्वर यादव,संजय यादव,श्री यादव, युसुफ अंसारी,अनील टाईगर,संजित यादव, अमरेंद्र कुमार कुशवाहा,
अधिवक्ता देवानंद सिंह, रामवचन भगत, सतीश कुमार स्नेही, मनोज कुमार सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, जगनरायण सिंह,शिव कुमार राम, लक्ष्मण यादव,विंदा यादव, विजय यादव, अनुराग यादव समाजसेवी सिनेश राही,रामधयान यादव, मुन्ना,मदन,उदय प्रकाश,राजू, राजीव रंजन, संजय सिंह, सहित अन्य ने सम्बोधित किया कहा कि आज देश में बीपी मंडल के आवाज दबाने का प्रयास हो रहा है इसलिए सभी समाजवादी विचारधारा के आम जनता को एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए, और समाजिक, आर्थिक तथा शोक्षणिक उत्थान कर बीपी मंडल के सपनों को पूरा करना होगा, सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण का खुलकर विरोध कर नोकरी में आरक्षण के लिए सजग सचेत और
जागरूक रहें ताकि आपको आपकी हक से वंचित नहीं किया जा सके, अपने समाज के पिछड़ेपन दुर करने के लिए आरक्षण बहेद जरूरी है आज 27 प्रतिशत आरक्षण बीपी मंडल जी का देन
है जिसमें समाजिक जागृति आई, मंडल कमीशन के बाद बिहार में
एतिहासीक राजनीतिक परिवर्तन हुआ जो आज भी कायम है , मंडल आयोग लागू होने के बाद बीपी मंडल और पुर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रसाद सिंह अमर हो गए, जो समाज अपने पुरोधाओं का सम्मान नहीं देता उस समाज का इतिहास मिट जाता है, आज समय की मांग है संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ, रोजगार बचाओ, हमें जो संविधान से मिला है उसे बचाए , चुनाव सुधार आयोग का गठन होना चाहिए, जिले में बीपी मंडल की प्रतिमा स्थापित होनी चाहिए,अन्याय के खिलाफ लड़ें और बीपी मंडल के सपनों को पुरा करने के लिए संघर्षरत रहे