हरिहरगंज से राजेश कुमार गुप्ता का रिपोर्ट
हरिहरगंज से सटे सीमावर्ती संडा के समीप एनएच 98 पर रांची से सासाराम जाने वाली महाराणा यात्री बस बीआर 24 पीए 5455 से कूचलकर एक साईकिल सवार अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक 52 वर्षीय राम प्रवेश प्रसाद बारी संडा पंचायत के किसुनपुर गांव का निवासी है। मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही मृतक के 17 वर्षीय पुत्र राहुल की मृत्यु बीमारी से हो गई थी। परिवार के लोग अभी इस सदमे को भूल भी नहीं पाए थे कि यह घटना घट गई। दुर्घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर संडा ग्राम में एनएच 98 को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। मौके पर अंबा और कुटुंबा की पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी जामकर्ताओं से वार्ता कर जाम को हटाया।