औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
आज जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अधिवक्ता अश्विनी कुमार सिन्हा उर्फ बबन बाबू के निधन होने पर जिला विधिक संघ औरंगाबाद और व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एक शोक सभा दो मिनट के मौन रखकर उनकी आत्मा के शान्ति की प्रार्थना की गई और उसके व्यवहार कुशलता और मधुभाषी व्यक्तिव पर प्रकाश डाला गया , जिला विधिक संघ औरंगाबाद में शोक सभा की अध्यक्षता जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने किया और सभी अधिवक्तागण न्यायिक कार्यों से विरत रहे, जिससे मुवक्किलों को आज तारीख पर निराश होकर लौटना पड़ा, शोक सभा में उपस्थित थे महासचिव नागेंद्र सिंह, कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह, कामता प्रसाद सिंह, रामकिशोर सिंह, परशुराम सिंह, विजय कुमार सिंह, बागीश्वरी प्रसाद,नृपेशवर सिंह देव, सतीश कुमार स्नेही, रविन्द्र सिंह, अरविंद कुमार सिन्हा,निरज कुमार सिन्हा, अमित कुमार,सुरेश प्रसाद , संदीप कुमार, मंतोष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे