अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले में कुटुम्बा प्रखंड के बर्मा गांव में बर्षा नहीं होने से ग्रामीणों में असंतोष एवं उदासीनता छा गया है। ग्रामीण इन दिनों अकाल और सुखा के भय से भयभीत हैं तथा इन्हें मानना है कि इंद्र भगवान तथा शंकर भगवान नारुष्ठ हो गये हैं सायद इसीलिए समय पर पर्याप्त रुप से बर्षा

नहीं हो रहा है इसलिए ग्रामीणों द्वारा भगवान इंद्र देव तथा शंकर जी को एक हजार बेल पत्र एवं दुध से स्नान कराकर पूजा अर्चना किया जा रहा है। पूजा करने वालों में अनिल महतो , संजू देवी , नरेश महतो , योगेन्द्र महतो , उदय महतो , नन्द लाल साव , शंकर साव , राहुल प्रियदर्शन , बिनोद मेहता , मनोज सिंह के अलावे सैंकड़ों ग्रामीण

शामिल हैं। इसकी जानकारी देते हुए पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार मेहता ने खबर सुप्रभात को बताये कि इस अनुष्ठान आचार्य भगत पंडित एवं उदय पंडित द्वारा कराया जा रहा है। पंस सदस्य ने आगे बताये कि जब तक बारीष नहीं होगा तब तक अनुष्ठान जारी रहेगा।