नौबतपुर (पटना) संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात
पटना जिले के नौबतपुर अंचल सह प्रखंड कार्यालय पर संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना मनोज कुमार के अध्यक्षता में संपन्न हुई। धरना के माध्यम से नौबतपुर अंचल अधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया तथा मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने का बात कहा गया। सीओ को सौंपे गए मांगपत्र में नौबतपुर अंचल सह प्रखंड कार्यालय में ब्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने , करंजा पंचायत के दरिया पुर गांव के पर्चाधारियों पर भूमाफिया द्वारा किया गया फर्जी मुकदमा वापस लेने , पर्चा धारियों को जमा बंदी रसीद काटा जाए तथा गलत ढंग से काटे गए जमाबंदी रसीद को अविलंब रद्द किया जाए , प्रधानमंत्री आवास योजना में ब्याप्त धांधली पर रोक लगाई जाए तथा भूमीहिनों को आवासीय जमीन उपलब्ध कराकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण कराया जाए, नल-जल योजना में ब्याप्त धांधली का जांचोपरांत कारवाई शुनिश्चत किया जाए एवं बंद पड़े नल जल को अविलंब चालू कराया जाए, जनवितरण प्रणाली में ब्याप्त धांधली पर रोक लगाई

धरना में मनोज कुमार, शिव कुमार एकता परिषद नौबतपुर, रामजी गोस्वामी , कार्डधारी कल्याण समिति नौबतपुर , बालेश्वर पासवान , कृष्णा के अलावे दर्जनों महिलाएं भी शामिल थी।