गया से वेद प्रकाश का रिपोर्ट
हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से0) गया नगर कमिटी का गठन 17जुलाई को गया स्थित पूर्व मुख्यमंत्री जितन राम मांझी के आवास पर किया गया। इस अवसर पर मोर्चा के महिला नेत्री रीना सिंह, जगत नारायण चौधरी , देवन सेठ जी , डाक्टर बलवेन्द्र प्रसाद , उपेन्द्र वर्मा , अविनाश कुशवाह , अजय कुमार , आकाश कुमार , अनीश चौधरी , दीपक, धीरज संजय आदी मौजूद थे।