औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
औरंगाबाद जिले के ब्यवहार न्यायालय एवं विधिक संघ के आस पास अतिक्रमण को नगर परिषद द्वारा हटाया गया इस अवसर पर नगर परिषद के अधिकारी तथा सुरक्षा बल भी मौजूद रहा । माना जा रहा है कि सुरक्षा के मद्देनजर

तथा आए दिन लग रहें जाम के कारण याता यात अक्सर बाधित होते रहा है इसलिए नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने का कारवाई किया गया है।