औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह महासचिव नागेंद्र सिंह, स्पेशल पीपी कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह ने युपीएससी में 472वे स्थान लाकर जिले के मान सम्मान बढ़ाने वाले अंकित सिन्हा को बुके देकर माला पहनाकर स्वागत किया और शुभ कामनाएं दी,इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता अजय कुमार संतोष, युवा अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही उपस्थित थे,
जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने कहा कि अंकित सिन्हा सलैया मदनपुर के निवासी हैं , मध्यम वर्ग से आते है, अपनी प्रतिस्पर्धा के पांचवे प्रयास में 2021 में सफलता अर्जित किया, जो आज के युवाओ को संदेश देता है कि असफलता से डरें नहीं, परिश्रम और लगन से मंजिल तय करें , अंकित सिन्हा ने कहा कि मैं 2016 मैं स्नातक कर नेट कर दो साल नोकरी कि में संतुष्ट नहीं था अब मुझे मंजिल मिल गई है
