खबर सुप्रभात ब्यूरो
औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड कार्यालय का घेराव माकपा द्वारा आज सोमवार को किया गया। आंदोलनकारियों ने जहां प्रखंड कार्यालय को घंटों जामा रखा वहीं माकपा नेताओं ने जिला सचिव महेन्द्र यादव एवं लोकल कमिटी के सचिव बिरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में छः सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी को ग्यारह सूत्री मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में अमृता देवी, अनुप कुमार, मोहम्मद जावेद अंसारी, रामकेवल पासवान, शामील थे। माकपा नेता ने अपने मांग पत्र का छाया प्रति मिडिया को भी उपलब्ध कराते हुए घोषणा किये की यदि सरकार द्वारा हमारी मांगों को अनदेखी किया गया तो शिघ्र ही आंदोलन तेज किया जाएगा और इसके लिए जिम्मेवार सरकार और जिला प्रशासन होगा। मांग पत्र के अनुसार अग्निपथ योजना वापस लेने, मदनपुर प्रखंड में जहरीली शराब पीने से हुई मौत का न्यायिक जांच कराने एवं मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने, बढ़ती मंहगाई पर लगाम लगाने , प्रधानमंत्री आवास योजना में मनमानी एवं वसुली पर अविलंब रोक लगाने , पर्चा धारियों को जमीन पर कब्जा

दिलाने, बिहार सरकार, भूहदवन्दी तथा भूदान की जमीन को चिन्हित कर भूमिहीनों के बीच वितरित करने आदि प्रमुख मांगे शामिल हैं।