तजा खबर

राष्ट्रीय लोक अदालत, तैयारियों को लेकर बीमा कम्पनी के साथ बैठक का आयोजन।

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, प्रणव शंकर द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर सभी इन्सुरेंस कम्पनी के अधिवक्ताओं के साथ अपने प्रकोष्ठ में अपराह्न 1.30 बजे एक बैठक किया। जिसमें इन्शुरेंस कं0 से श्री रसिक बिहारी सिंह, श्री अरूण तिवारी, श्री धनन्जय शर्मा, श्री अरविन्द सिंह, राम नरेश यादव ने भाग लिया तथा बैठक में सभी ने पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत में हुए निष्पादन से ज्यादा निष्पादन कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वसन दिया। दिनांक 13.08.2022 को व्यवहार न्यायालय, औरंगाबाद एवं अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय, दाउदनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।इन्शुरेन्स से सम्बन्धित अधिवक्ताओं को राष्ट्रीय लोक अदालत में सहभागिता तथा सहयोग के लिए अनुरोध किया गया। विदित है कि दिनांक 13.08.2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर वृहत रूप से तैयारी की जा रही है। सचिव द्वारा कहा गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत वादों का निस्तारण सुलह के आधार पर कराने का एक सशक्त माध्यम है जिसमें सम्बन्धित को त्वरित न्याय प्राप्त होता है। सचिव द्वारा आम जन से भी अपील किया गया गया कि 13 अगस्त को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक आमजन लाभ उठायें। किसी भी व्यक्ति को अपने सुलहनीय वाद का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में करवाना चाहते हैं तो किसी भी कार्य दिवस में जिला विधिक सेवा प्राधिकार में स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपना आवेदन दे सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *