आजमगढ़ संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात
आजमगढ़ 34 राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ को 312786 सपा के धर्मेंद्र यादव को 304089 बसपा के शाह आलम को 266210 वोट मिले।
बीजेपी के दिनेश लाल निरहुआ अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव से 8679 वोटों से विजई घोषित किया गये।