दाउदनगर (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात
अद्रा नक्षत्र चढ़ते दाउदनगर एवं ओबरा में किसान अपने खेतों में बीच्चडा तेजी से डालना प्रारंभ कर दिया् है और खेतों का जुताई में भी जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार इस बर्ष सोन कैनाल से

रोहणी नक्षत्र के समय से ही किसानों के खेतों में पानी मिलने लगा था और तब किसान खेतों में धान के बीच्चडा डालना प्रारंभ कर दिये थे। जो किसान रोहणी नक्षत्र के प्रारंभ में बीच्छडा कर दिये थे वैसे किसानों का बीच्चडा तैयार हो चला है और अब वे खेतों का जुताई करने में जुट गए हैं और कुछ ही दिनों में धान के बुआई प्रारंभ कर देंगे, जो किसान रोहणी नक्षत्र में बीच्चडे नहीं डाल सके थे वे अद्रा नक्षत्र चढ़ते ही युद्ध स्तर पर बीच्चडा डालना प्रारंभ कर दिये हैं ।