अम्बा, औरंगाबाद खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले में अम्बा बिजली ग्रिड इन दिनों लवारीस बना हुआ है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मनमर्जी से बिजली आपूर्ति किया जाना यहां आम उपभोक्ताओं के लिए सरदर्द बनते जा रहा है। आलम यह है कि यहां से बिजली आपूर्ति हमेशा बाधित होते रहता है और अधिकारियों तथा कर्मचारियों का हालत यह है कि उपभोक्ता फोन करते रहते हैं लेकिन कांल रिसीव तक नहीं किया जाता है चुके उनके पास कोई माकूल जवाब नहीं है। उल्लेखनीय है कि आम उपभोक्ता से लेकर किसान और छोटे छोटे ब्यवसायिक भी खासे परेशान हो रहे हैं, इन क्षेत्रों में सिंचाई का एक मात्र सहारा बिजली है और छोटे छोटे सैंकड़ों हजारों धंधा भी बिजली के सहारे चल रहा है लेकिन हमेशा अघोषित

बिजली कटौती से सभी तबका परेशान हैं और इसका उचित इलाज क्या होगा इसके लिए चर्चा करने लगे हैं जो कभी भी जनाक्रोश फुट कर सड़क पर उतर सकता है और इसके लिए जिम्मेवार भी पुरी तरह से विभागीय अधिकारी और कर्मचारी होंगे।