तुगलपुर, उत्तर प्रदेश संवाद सूत्र।
उत्तर प्रदेश का हाल अंधेर नगरी चौपट राजा : संजय भईया (तुगलपुर)
साथियों हाल ही में दिनांक 23 मई 2022 उत्तर प्रदेश सरकार ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करा गया जो कि बहुत ही चिंताजनक था और इस ट्वीट के बाद सरकार पर सवाल तो उठेंगे ही । ट्वीट कर कहा गया राशन कार्ड समर्पित करने का कोई आदेश नहीं।
लेकिन जनपद में शासन द्वारा निर्देशित किया गया था कि विशेष अभियान के तहत सत्यापन करें समस्त अपात्र अंतर को चिन्हित करते हुए उनके राशन कार्ड निरस्त किए जाएं एवं अग्रिम में विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाए। जनपद के समस्त राशन कार्ड धारकों को सूचित किया गया था कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों के लिए अपात्रता का मानक निम्नवत है अब इसमें कई तरह की शर्ते नियम थे ।
इस सब पर आम आदमी पार्टी के दादरी पूर्व प्रत्याशी संजय चेची जी ने कहा पहली बात तो लोगों में इसको लेकर भ्रांतिया क्यों फैलाई जा रही है?
अखिर कर योगी सरकार ने ये देखा दिया की अभी वो लोग जीत के जशन से उठ नहीं पा रहे है । अभी तक इनकी आंखों में नींद भरी है।
अखिर ऐसी क्या वजह है जिसके चलते यूपी की सरकार अपनी ही जनता को मुरख बना रही है। और जनता मुरख बनती जा रही है।
एक आदेश पारित किया जाता है उसके कुछ समय बाद ही बोला जाता है की ये आदेश तो हमने दिया ही नहीं था । तो इसका जिमेदार कोन होगा ? और जो जिमेदार है उस पर क्या कार्यवाही होगी ताकि देश की भोली जनता के साथ ऐसे भविष्य में आगे न हो ।