अम्बा (औरंगाबाद)खबर सुप्रभात।
औरंगाबाद जिला के सीमरा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में कुटुम्बा थानाध्यक्ष कमलेश राम का ग्रामीणों ने पुतला फुंका तथा चरणबद्ध आंदोलन का घोषणा किया। कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा (माले) के कुटुम्बा प्रखंड कमेटी के सचिव रमेश पासवान किये तथा आंदोलन तेज करने का भी घोषणा किये। लालमोहन राम नें बताते की आठ मई से बहादुरपुर में अपने आवास पर हम सभी परिवार अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे। इन्होंने बताया कि रिंकू कुमारी द्वारा कुटुम्बा थाना में कुटुम्बा के तथा कथित महिला चिकित्सक डाक्टर मीना सोलंकी के विरुद्ध इलाज के नाम पर धोखा घड़ी करने और आर्थिक दोहन करने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने हेतू आवेदन दिया गया था। लेकिन अभितक थानाध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया जबकि सभी साक्ष्य पुलिस को मौजूद कराया गया है फिर भी जांच के नाम पर टहलाया जा रहा है तथा दोषी तथाकथित चिकित्सक मीना सोनालीका को बचाया जा रहा है।
भाकपा माले सचिव नें भुख हड़ताल का भी समर्थन करते हुए कहा कि यदि पीडिता को न्याय नहीं मिलता है तो हमारी पार्टी भी आंदोलन तेज करेगा तथा पीडीता को न्याय दिलाने के लिए आगे का रणनीति तय किया जायेगा।