अम्बा (औरंगाबाद) अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात।
अम्बा में बाल विकास विद्यालय में आज बृहस्पतिवार को बच्चों एवं शिक्षकों को अग्निशमन अधिकारियों द्वारा मैक ड्रील कराया गया। इसके तहत आग के प्रकार तथा आग लगने पर आग को बुझाने का तरीका से संबंधित

जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया। उक्त जानकारी विद्यालय के निदेशक अजय पाण्डेय ने खबर सुप्रभात को देते हुए बताते की अग्निशमन के अधिकारी राधेश्याम राम , धर्मेंद्र एवं वीमल कुमार ने प्रशिक्षण देने का कार्य किते । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने भी प्रशिक्षण एवं जानकारी बच्चों के साथ लिया। सुरेश दुबे , नीरज पाण्डेय , कौशल पाण्डेय , नरेन्द्र पाण्डेय , अभय कुमार , चिंटू कुमार , कौशल किशोर सिंह , लक्ष्मण सिंह , ज्योति कुमारी , नेहा कुमारी , सोनी कुमारी , मीनू , सोनी ,रीना सिंह , शिद्धि मैम , रीमा मैम आदि प्रमुख रुप से शामिल थे।