औरंगाबाद (बिहार) खबर सुप्रभात
औरंगाबाद में पंचायत शिक्षक नियोजन में हुए मनमानी एवं धांधली के लिए एक पंचायत सचिव को सेवा से बर्खास्त करने का जानकारी प्राप्त हुआ है। पंचायत शिक्षक नियोजन में अनियमितता के सिकायत पर जांचोपरांत जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने पंचायत शिक्षक को सेवा से बर्खास्त करने

का आदेश जारी किये हैं। जिलाधिकारी के आदेश से लोगों में खलबली मच गई है तथा गड़बड़ी करने वाले नियोजन इकाई पर खतरा के बादल मंडराने लगा है कब किसके विरुद्ध कार्रवाई हो जायेगा इसका भय सताने लगा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिले का कुटुम्बा प्रखंड में शिक्षक नियोजन में बड़े पैमाने पर धांधली और मनमानी करने का आम चर्चा है। लोगों को मानें तो वैसे लोगों को नियोजन इकाई द्वारा मनमानी एवं दवंगता के साथ अयोग्य लोगों को फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर शिक्षक बना दिया गया जो एक पारा न तो लिख सकते हैं और नहीं पढ सकते हैं। किसी तरह यहां वहां से फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर शिक्षक बन गये हैं और सरकार के खजानों का चुना लगा रहे हैं।