बिक्रम , पटना (बिहार) मनोज शर्मा का रिपोर्ट।
पटना जिला के बिक्रम में लगभग तीस बर्ष से बन रहा ट्रामा सेंटर का अभी तक चालू नहीं होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ट्रामा सेंटर स्थानीय राजनीति का सीकार होकर चालू होने के पूर्व ही दम तोड़ने लगा है। लोगों को मानें तो ट्रामा सेंटर

का विक्रम में लाने का श्रेय प्रख्यात चिकित्सक व राजनेता डा० सीपी ठाकुर का है। लेकिन आज राजनैतिक महत्वाकांक्षा और एक दुसरे से नफरत तथा विद्वेष के नपाक राजनीति के वजह से ट्रामा सेंटर आज तक उपेक्षा का दंश झेल रहा है तथा चालू न होने से स्थानीय लोगों में सरकार के प्रति नफ़रत और आक्रोश फैल रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बर्तमान जदयू संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा आंदोलनरत जनता को आश्वासन दिये जाने के बाद जारी अनिश्चितकालीन अनशन तोडा गया था लेकिन उनका आश्वासन भी आज तक जुमला निकला। यदि स्थिति यही रहा और ट्रामा सेंटर को अविलंब चालू नहीं कराया गया तो जन आंदोलन का रुप रेखा तैयार किया जायेगा और आंदोलन का शंखनाद किया जायेगा।