औरंगाबाद (बिहार)खबर सुप्रभात
शनिवार को औरंगाबाद जिला के सभी थानों में भूमि बिवाद का समाधान के लिए सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। अम्बा थाना में कुटुम्बा के अंचल अधिकारी अभय कुमार को जनता दरबार में उपस्थित रहने तथा भूमि बिवाद का समाधान करने का प्रयास करने का समाचार प्राप्त हुआ है वहीं जिला के अन्य थानों ओबरा , दाउदनगर, रफीगंज , कुटुम्बा , रिसियप ,सीमरा , मदनपुर के अलावे सभी थानों में आयोजित जनता दरबार में कहीं अंचल अधिकारी तो कहीं राज्स्व के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी

जनता दरबार में शामिल रहने तथा फरियादियों का समस्या निदान हेतु प्रयास करने का समाचार प्राप्त हुआ है। हला कि भीषण लू तथा गर्मी का प्रभाव जनता दरबार पर दिखने को मिल रहा था। भीषण लू और गर्मी के कारण अधिकांश थानों में फरियादियों के संख्या कम रहा ।