अम्बा , औरंगाबाद (बिहार) अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जीला के कुटूम्बा प्रखंड मुख्यालय अम्बा में एन एच 139 पर औरंगाबाद – डाल्टेनगंज पथ स्थित मछली मार्केट के नजदीक बडा नाला का अर्धनिर्मित रहने के वजह से एवं कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण करने के कारण नाला पुरी तरह से जाम हो गया है। फलस्वरूप नाला के पानी बाहर बहने लगा है।

मलामत यह है कि इसी जगह मछली एवं चिकेन का दुकान होने के वजह से नाला के पानी लाल दिखने को मिल रहा है जो और भी देखने के बाद घृणीत लग रहा है लेकिन इस तरफ न तो स्थानीय प्रशासन और नहीं जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट हो रहा है , हला कि खबर सुप्रभात के प्रतिनिधि इस संबंध में कुटुम्बा प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार का पछ जानने का प्रयास किया तो उन्होंने बताये की इस संबंध में एन एच के अधिकारियों को पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट कराया गया है और उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का निदान हो जायेगा।

स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता सत्तार अंसारी , सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र शर्मा एवं अन्य लोगों ने न भी स्थानीय प्रशासन को इस ओर ध्यान आकृष्ट मिडिया के माध्यम से कराया है।