जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
इन दिनो बरसात का मौसम चल रहा है ऐसे में जहानाबाद जिले के विभिन्न इलाकों से बिजली से करेंट लग जाने के कई मामले सामने आ रहा है ताजा मामला बिते हुए रात का है जहा कि कोरा वाजिदपुर गांव में लगभग 34 बर्षीय् व्यक्ति दो बजे रात में करीब शौचालय के लिए जा रहे थे तभी वह

किसी तरह बिजली की पौल की चपेट मे आ गए और घटना अस्थल पर ही उनकी मौत हो गई और आज सोमवार की सुबह परिजन शव को जहानाबाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम हेतु लेकर आये है घटना कि जानकारी परिजन के द्धारा देते हुए यह बताए हैं कि उनका नाम रजनीश कुमार है उनका उम्र लगभग 34 बर्ष बताया गया है।