अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के क्रम में कूल 39 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट से प्राप्त हुई है। जारी प्रेस नोट के अनुसार हत्या काण्ड मामले में 1, हत्या के प्रयास मामले में 1, पुलिस पर हमला मामले में 4, मध निषेध मामले में 17, विविध काण्ड में गिरफ्तारी 1, अजमानतीय वारंट मामले में 14 को गिरफ्तार किया गया है।साथ ही अजमानतीय वारंट निष्पादन 14 तथा देशी शराब 21.16 ली०, महुआ देशी शराब 87 ली०, विदेशी शराब 344.7 ली० स्कुटी 1, बस 1, ट्रैक्टर डल्ला 1, बालू 100 सीएफटी जप्त किया गया है। वहीं शमन की राशि तथा वाहन जांच के क्रम में 11500 रू वसुला गया है।