तजा खबर

प्रभारी प्रधान दंडाधिकारी ने निरीक्षण किया

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट


आज़ किशोर न्याय परिषद औरंगाबाद के प्रभारी प्रधान दंडाधिकारी युगेश कुमार मिश्रा ने प्लेस आॉफ सेफ्टी बभंडी और मंडल कारा औरंगाबाद का अपने टीम के साथ औचक निरीक्षण किया, पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने

बताया कि जिले में कुछ दिनों से काफी बर्षा हो रही है जिसके मद्देनजर दोनों जगह के अधिकारियों को जलजमाव और वर्षा जनित समस्या तथा रोगो से रोकथाम के उपाय पर सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया ,तथा दोनों जगह

घुमकर प्लेस आॉफ सेफ्टी में किशोर और मंडल कारा में कैदीयों से हालचाल तथा उनके वाद स्थिति की जानकारी ली गई,मंडल कारा औरंगाबाद में 19 कैदी को प्रथम दृष्टया किशोर पाया गया जिसे जांच कर पर्यवेक्षण गृह गया में भेजने का आदेश मंडल कारा अधीक्षक सुजीत झा औरंगाबाद को दिया गया है और बाकी सब संतोषजनक पाया गया है,इस अवसर पर किशोर न्याय परिषद औरंगाबाद के सदस्य अरूण कुमार सिंह और संजू कुमारी उपस्थित थीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *