अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवम ब्रह्मा कुमारीज के द्वारा नसा मुक्त बिहार अभियान के तहत अंबा के जनता महाविद्यालय में , नशा मुक्त बिहार अभियान चलाई गई जिसमें लोक अदालत से अधिवक्ता सत्येंद्र दुबे जी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य रामाश्रय सिंह उर्फ लोहा सिंह एवं ब्रह्माकुमारी बेबी दीदी जी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार इस अभियान में शामिल रहे शिक्षक गन, छात्र छात्राएं मौजूद रहे साथ में बबली बहन ,राव कारण भाई,
बेबी बहन ने कहा की नसा नास का द्वार है, घर के परिवार

जितना कैंसर पीड़ित से परेशान नहीं होते उतना नशा करने वाले से परेशान होते हैं, ब्रह्मा कुमारीज में नशा मेडिटेशन के माध्यम से छुड़ाया जाता है जो बहुत ही सरल है।।
जनता कॉलेज के प्राचार्य रामाश्रय सिंह उर्फ लोहा सिंह ने कहा कि हमारी जो संस्कृति है कहीं खो गई है उसे पुनः स्थापन करने की आवश्यकता है ,लोक अदालत से पैनल अधिवक्ता सत्येंद्र दुबे जी ने कहा नशा समाज की गतिविधियों को धीमी कर देती है, जनता कॉलेज के पूर्व शिक्षक सुनील सीह जी ने कहा की नशा किसी भी चीज की अति होती है तो नाश कर देता है, नशा हमें अच्छे चरित्र निर्माण का करना चाहिए।