अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का
दिनाँक 19, 20, 21, 22 & 23 जून 2023 को अधिकतम तापमान 43, 41, 39, 38, & 37 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 30, 29, 28, 27 & 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 20 जून से आसमान में मध्यम बादल छाए रहेंगे एवम मेघ गर्जन के साथ हल्के बारिश होने की संभावना है । कल से हिट वेव (लू) का असर कम होने की संभावना है फिरभी तेज धूप में निकलने से परहेज करना है।
22 जून से अच्छी बारिश की संभावना है ।
कृप्या पहली बारिश में अपने एवम अपने पशुओं को भीगने न दे। जिन किसान भाइयों ने मूँग का फसल लगाए है वे तैयार फलियों की तुड़ाई कर ले।
मौसम खराब होने पर अपने एवम पशुओं को भी बाहर निकले से परहेज करें। उक्त जानकारी डाक्टर अनूप चौबे मौसम वैज्ञानिक विज्ञान केन्द्र सिरिस द्वारा बुलेटिन जारी कर दी गई है।