पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
सोमवार को पटना में एक तरफ़ राज्यमंत्री परिषद का बैठक हो रहा था तो दुसरी तरफ राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य डाक्टर संतोष सुमन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। डाक्टर संतोष सुमन को इस्तीफा देने के बाद राज्य में राजनैतिक तापमान में अचानक उछाल देखा जा रहा है तथा राजनैतिक ब्यान बाजी का दौर शुरू हो गया है। राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने चुटकी लेते हुए कहा कि जीतन बाबू चौबे से छब्बे बनने के चक्कर में दुबे भी नहीं बनेंगे वहीं विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय सिन्हा ने कहा कि जीतन बाबू प्रताड़ित हो रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सभी लोगों से बातचीत करते रहता है। इस्तीफा के बाद संतोष मांझी के आवास पर भाजपा नेताओं का आना जाना लगा हुआ है। डाक्टर संतोष सुमन ने इस्तीफा के बाद कहा कि हम पार्टी अभी भी महागठबंधन में बना हुआ है लेकिन राजद और जदयू रखना नहीं चाहता है। अब देखना यह है कि जीतन राम मांझी का अगला कदम क्या होगा। वैसे कुछ जानकारों का माने तो जीतन राम मांझी का अगला पड़ाव भाजपा होगा और इस मामले में जीतन राम मांझी का पैंतरा बदलना आम बात हो गई है। नीतीश कुमार को भी इस मामले में पीछे कर चुके हैं।