औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के पौथू थाना क्षेत्र के मंझौली गांव में रविवार के रात खाना खाने के बाद दर्जनों बारातियों को बिमार पड़ने का खबर एक सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। जाने के अनुसार लव को मदनपुर थाना क्षेत्र के केवला निवासी अवधेश पासवान के घर से बारात मंझौली गांव गया था जहां रात्रि में खाना खाने के बाद दर्जन से ज्यादा बारात फूड प्वॉइजनिंग से बिमार पड गया। घटना के बाद बारात से लेकर ग्रामीणों तक हड़कंप मच गया। कुछ सोशल मीडिया पर परोसे गए खबर के अनुसार बिमार बारातियों को इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में पहुंचाया गया। जहां कुछ बारातियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में इलाज चल रहा है और कुछ बारातियों का स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल औरंगाबाद में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। जब इस संबंध में सदर अस्पताल औरंगाबाद के उपाधीक्षक से जानकारी के लिए संपर्क उनके मोबाइल फोन से किया गया तो उन्होंने बताया कि रफीगंज से कोई फूड प्वॉइजनिंग का मरीज यहां नहीं आया है। उपाधिक्षक ने कहा कि रिसियप से एक मुंशी पासवान (74)फूड प्वॉइजनिंग केस में भर्ती सदर अस्पताल में हुए हैं।
लोकल