अम्बा (औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात
कुटुम्बा प्रखंड के परता- बिराज बिगहा के सामने बटाने नदी पर काउजवे अथवा पुल निर्माण कार्य फिलहाल दुर दुर तक होने का संभावना नहीं लगता है। सूत्रों से जानकारी के अनुसार नदी के दोनों तरफ जो भूमि है वह बिराज बिगहा और परता के कुछ किसानों का नीज भूमि है। यदि नदी पर काउजवे अथवा पुल निर्माण हो भी जायेगा तो संम्पर्क पथ के लिए भूमि का समस्या बना रहेगा। जानकार बताते हैं कि पूर्व में कुटुम्बा के तत्कालीन विधायक ललन भुईयां अपने कार्यकाल के दौरान जब प्रदेश के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी थे उस वक्त उन्होंने प्रयास किया था लेकिन भूमि का अभाव रहने के कारण सभी प्रयास विफल रहा और अभी तक काउजवे अथवा पुल का निर्माण नहीं हो सका। यदि पुल अथवा काउजवे का निर्माण कराना होगा तो सबसे पहले जिन किसानों का जमीन नदी इस पार अथवा उस पार है उनका बगैर सहमति के पुल अथवा काउजवे का निर्माण का सपना मुंगेरी लाल का हसीन सपना साबीत होगा। और यदि पुल अथवा काउजवे का निर्माण हो भी जाता है तो संपर्क पथ के अभाव में सब बेकार साबित होगा तथा निर्माण में लगे खर्च सब बेकार साबित होगा।